Hardik pandya says sorry to Ishan kishan. Ishan kishan got badly injured in a match against Royal challengers bengalore. Hardik pandya throws a ball towards Wicketkeeper Ishan kishan. but suddenly ball bounced and
hits on the head of Ishan kishan.
दूसरी पारी के तेरहवें ओवर में बुमराह की एक गेंद पर कप्तान कोहली ने सिंगल लिया. मिडविकेट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने सरफराज खान को रन आउट करने के लिए एक तेज थ्रो दे मारा. लेकिन अफ़सोस कि गेंद एक टप्पा खाते हुए सीधे विकेटकीपर ईशान किशन के सिर पर जा लगी. चोट इतनी गहरी थी कि ईशान के सिर से खून बहने लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.